चंदौली: नौकरी के लिए विदेश जाने का मौका……इस तारीख को आयोजित काउंसलिंग मे भाग ले,, पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी,, दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब सहित इन देशों में मिलेगा मौका
चंदौली, पूर्वाचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर (SIC), वाराणसी आपको देता है विदेश में रोजगार के विभिन्न अवसर जिसमें आपको आकर्षक वेतन, मुफ्त आवास, ट्रांसपोर्ट एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।

दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रीशियन फिटर, हेल्पर, क्लिनर, माली, ए. सी. टेक्निशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राईवर इत्यादि जॉब रोल्स की मांग है।

ऐसे उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता दसवीं पास एवं आई०टी०आई० या डिप्लोमा धारित है एवं सम्बन्धित जॉब रोल्स में 3 से 5 वर्ष का अनुभव तथा 21 से 35 वर्ष की आयु है, वे आवेदन कर सकते है* । पासपोर्ट धारित उम्मीदवार को आवेदन में वरीयता दी जायेगी। विदेशों में रोजगार पाने के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों की एक प्री-काउंसलिंग SIIC वाराणसी के टीम द्वारा की जायेगी। जनपद के इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवार अपनी सीवी/ रिज्युम के साथ *दिनांक 21.12.2022 को राजकीय आई०टी०आई० रेवसां चन्दौली के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से प्री-काउंसलिंग हेतु प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।



