Thursday, May 16, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: छिपकली ने रोकी ढाई हजार घरों की….., मचा हड़कंप

 

 

चंदौली , पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदासी स्थित विद्युत उपकेंद्र के एक ट्रांसफार्मर के पैनल में रविवार को छिपकली के फंसकर मर जाने से दो फीडरों के करीब ढाई हजार घरों की बिजली आपूर्ति दोपहर एक बजकर 55 मिनट से अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट तक एक घंटे 20 मिनट ठप रही। उपकेंद्र पर मौजूद बिजलीकर्मियों ने छिपकली को निकालने के बाद पैनल की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

उपकेंद्र से निकलने वाले फीडर संख्या तीन व छह की बिजली आपूर्ति दोपहर के एक बजकर 55 मिनट पर अचानक ठप हो गई। इससे उपकेंद्र पर तैनात बिजलीकर्मियों में हड़कंप मच गया। पहले तो गड़बड़ी का पता नहीं चला पर जब गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि पैनल में छिपकली के फंसने के कारण हुए शार्ट सर्किट से आपूर्ति ठप हुई है। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी और उनके निर्देश पर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति बंद कर मरी छिपकली को बाहर निकाला और पैनल की मरम्मत शुरू की। कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य कर करीब एक घंटे 20 मिनट बाद आपूर्ति बहाल की।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *