Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

सी प्लेन से इतने मिनट में पहुंचेंगे गोरखपुर से वाराणसी. इतना होगा किराया……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरक्षनगरी से काशी तक सी प्लेन चलाने की घोषणा करने के साथ ही इसकी संभावनाओं पर मंथन शुरू हो गया है। रामगढ़ताल में सी प्लेन उतारने की तैयारी है और इसके लिए जो मानक तय हैं। उसपर रामगढ़ताल पूरी तरह से खरा उतरता है। ताल की लंबाईए चौड़ाई और गहराई मानक के अनुरूप है। अधिकारियों का कहना है कि ताल में सीप्लेन उतारने में कोई समस्या नहीं आएगी। गोरखपुर से वाराणसी के बीच 162 किलोमीटर की दूरी तय करने में एक व्यक्ति को करीब पांच हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। यह दूरी तय करने में करीब 40 से 50 मिनट लगेंगे।

रामगढ़ताल में संभावनाओं को लेकर पहले ही तैयार की जा चुकी है रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने पूरे देश में 100 सीप्लेन चलाने की घोषणा की है। पहला सी प्लेन गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया ;एकता की मूर्ति तक संचालित किया जा रहा है। स्पाइसजेट को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह गोरखपुर से वाराणसी के बीच भी सी प्लेन का संचालन तय हो चुका है। जल्द ही इसको लेकर तैयारियां शुरू की जा सकती हैं। जिस सी प्लेन का संचालन किया जा रहा है। उसमें 12 लोग एक बार में बैठ सकते हैं। आटर 300 श्रेणी के इस सी प्लेन का निर्माण जापान में हुआ है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *