देर रात मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सीओ ने पहंचकर लिया
देर रात मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, सीओ ने पहंचकर लिया
कन्नौज, लखनऊ। पूर्वाचल पोस्ट न्यूज
जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में देर रात घर मे सो रही मां व बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह देर तक मां बेटी के बाहर न निकलने पर पड़ोसी घर पहुंचे तो दोनों के शव भूसे में पड़े हुए थे। स्वजन के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। हत्या के पीछे गांव के कुछ लोगों से विवाद बताया जा रहा है। पुलिस व फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। वही सीओ ने पहुंचकर लिया आवश्यक जानकारी ।

गांव निवासी 50 वर्षीय भगवानश्री अपनी 20 वर्षीय बेटी अनीता, बेटा रामसेवक, बेटी रिंकी और कोमल के साथ रहती थीं। उनके पति सौदान की मौत हो चुकी है। मंगलवार रात भगवानश्री और उनकी बड़ी बेटी अनीता घर पर अकेली थीं। बेटा राम सेवक अपनी बहन रिंकी व कोमल के साथ रिश्तेदारी गया हुआ था। मंगलवार रात में आरोपितों ने धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी।
