Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया से विदा हुई 46 बेटियां, हुए हाथ पीले, सांसद विधायक, एसडीएम ने पहुंचकर दिया……

चकिया, चंदौली।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्थानीय ब्लाक परिसर में मंगलवार की सुबह 11 बजे से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 46 जोड़ों का वैदिक मंत्रोचार व विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें दो का काजी द्वारा निकाह संपन्न कराया गया। इस दौरान सांसद सोनभद्र, क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम, बीडीओ, सीओ, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य ने वर वधू को आर्शिवाद देते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया।

सामूहिक विवाह का शुभारंभ करने के दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस योजना से गरीब बेटियों के हाथ पूरे हर्षो उल्लास के पास पीले हो रहे हैं। अब मां बाप को शादी करने की चिंता करने की जरुरत नहीं है। सरकार खुद विवाह का आयोजन करके विवाह संपन्न करा रही है। वहीं क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि योगी जी की सरकार गरीबों की सच्ची हितैसी है। गरीबों का कैसे उत्थान हो इसके लिए प्रदेश सरकार हमेशा चिंतित रहती है। अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों को लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री विवाह योजना से गरीबों के बेटियों की शादी संपन्न हो रही है। बेटियों के खाते में 35 हजार व 16 हजार का गृहस्थी का सामान दिया गया। इस दौरान कुल 44 हिंदू व 2 मुस्लिम बेटियों की शादी संपन्न हुई। सांसद, विधायक, एसडीएम, बीडीओ द्वारा आर्शिवाद देते हुए प्रमाणपत्र वितरित किया गया। वहीं ब्लाक प्रशासन द्वारा 21 सामानों के अतिरिक्त प्रत्येक जोड़ों को कंबल व दिवाल घड़ी वितरित किया गया। इस दौरान बीडीओ रविन्द्र यादव ने बताया कि बेटियों के खाते में 35 हजार की धनराशि जल्द से जल्द पहुंच जायेगा। वहीं 16 हजार का गृहस्थी के सामान दिये गये। वहीं सुरक्षा के दृष्टि से सीओ रघुराज पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहें।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख शंभू यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डा. प्रदीप मौर्या, कैलाश दूबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, जिला कृषि अधिकारी बसंत दूबे, सत्य प्रकाश गुप्ता, मैनपुर ग्राम प्रधान, हस्मतुल्लाह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, एडीओ पंचायत, गौरंगजेब खां, केशवमूर्ति, कुंदन गोड, संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा सचिव श्रीचंद्र, अमर सिंह, अश्वनी गौतम, देवेन्द्र मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *