Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

भूमि बैनामा में फर्जीवाड़ा करने वाला वकील गिरफ्तार, धोखाधड़ी समेत दर्ज हैं कई गंभीर मुकदमे……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोंडा। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि का बैनामा कराने व जानलेवा हमला सहित अन्य मामलों के आरोपित अधिवक्ता बृजेश कुमार अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गत चार महीने में बृजेश अवस्थी के खिलाफ धोखाधड़ी का 18 मुकदमा लिखा गया है। आरोप है कि बृजेश ने कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि का बैनामा कराया है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 30 मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने भूमि बैनामा में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर कोतवाली पुलिस के साथ स्पेशल आपरेशन ग्रुप को लगाया था।

नगर कोतवाल ने बताया कि आरोपित बृजेश को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने वाले प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली राकेश कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह की टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। भूमि बैनामा में फर्जीवाड़ा के आरोपित बृजेश अवस्थी की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों में हड़कंप मच गया है।

एसआइटी कर रही है जांचः कूटरचना कर भूमि का बैनामा कराने के मामले में गत चार माह में 32 मुकदमे लिखे गए हैं। भूमि बैनामा में किए गए फर्जीवाड़ा की जांच राज्य विशेष अनुसंधान दल एसआइटी कर रही है। डीआइजी के पत्र पर शासन ने जमीन बैनामा में किए गए फर्जीवाड़ा के दस मुकदमों की जांच एसआइटी को अभी दी गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *