Saturday, April 27, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य का किला ढहाने वाली पल्‍लवी पटेल कौन हैं, पढ़ें खबर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। पल्लवी पटेल जी हां, इन दिनों तेजी से पल्‍लवी पटेल का नाम लोगों की जुबां पर आया है। और ऐसा हो भी क्‍यों न, ये वही हैं जिन्‍होंने भाजपा के मजबूत स्‍तंभ को ढहा दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रयागराज परिक्षेत्र की हाट सीट सिराथू थी। इस सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यूपी के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के प्रत्‍याशी थे। माना जा रहा था कि इस बार भी वे कमाल दिखाएंगे। हालांकि केशव मौर्य खुद अपनी सीट नहीं बचा सके। उन्‍हें समाजवादी पार्टी व अमना दल कमेरावादी गठबंधन की प्रत्‍याशी पल्‍लवी पटेल ने मात दी।

पल्‍लवी ने उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्य को सिराथू में हरा दिया

फ्लैश बैक में जाएं तो समाजवादी पार्टी व अपना दल कमेरावादी की प्रत्‍याशी पल्‍लवी पटेल कौशांबी जनपद के सिराथू विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने वाली थींं। जहां उनका सामना यूपी के उप मुख्‍यमंत्री व भाजपा उम्‍मीदवार केशव प्रसाद मौर्य से होना था लेकिन उन्होंने सपा से टिकट बंटवारे पर विवाद की वजह से उन्‍होंने टिकट वापस कर दिया था। हालांकि बाद में राजनीतिक घटनाक्रम के तहत उन्‍हें सिराथू से प्रत्‍याशी बनाया गया। डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य का गढ़ माना जाने वाले सिराथू विधानसभा सीट पर पल्‍लवी ने झंडा फहराया। उन्‍होंने केशव प्रसाद मौर्य को पराजित कर दिया। हालांकि मतगणना के दौरान इस जीत हार को लेकर मतगणना स्‍थल पर विवाद और तोड़फोड़ भी की गई थी। अंततरू उन्‍हें विजयी घोषित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *