Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इस ग्राम पंचायत का मामला, आवास लाभार्थी से ग्राम प्रधान व वकील नामक व्यक्ति द्वारा पैसा लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…….जिसमें महिला आरोप लगा रही है

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

-राम आशीष भारती

चकिया, चंदौली। महादेवपुर कला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व वकील नामक व्यक्ति द्वारा महिला आवास लाभार्थी से 20 हजार रुपये लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ ब्लॉक का स्तरीय कर्मचारियों के सामने महिला आवास की लाभार्थी ने बेबाक होकर अपनी बातें कहते हुए दिख रही है। अब देखना है इस वायरल हो रहे वीडियो पर ग्राम प्रधान व वकील नामक व्यक्ति पर जिले के आलाधिकारी जांच कर कार्यवाई करते हैं या नहीं।

स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेवपुर कला गांव के ग्राम प्रधान व वकील नामक व्यक्ति द्वारा महिला आवास के लाभार्थी से 20 हजार रुपये लिए जाने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए दिखा। जिसमें महिला आवास लाभार्थी ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों के सामने अपनी बातों को बेबाक होकर कहती हुई दिख रही है। वीडियो में कर्मचारी द्वारा महिला आवास के लाभार्थी से पूछा जा रहा है कि आपसे आवास देने के बदले कौन कितना पैसा लिया। जिसपर महिला ने ग्राम प्रधान पर 15 हजार व वकील नामक व्यक्ति पर 5 हजार लेने का आरोप वीडियो में सरेआम लगा रही है।

अब देखना है ब्लॉक स्तरीय व जिला स्तरीय अधिकारी इन भ्रष्ट ग्राम प्रधान व वकील नामक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या नहीं। शासन द्वारा आवास लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसा जाता है। लेकिन ग्राम प्रधान व कुछ चाटुकार लोगों द्वारा अनपढ़ आवास के लाभार्थियों को यह धमकी देकर चुना लगा दिया जाता है कि यदि आप इतना पैसा नहीं देंगे या देंगी तो आवास आपको नहीं दिया जाएगा। जिसके डर व भय में आकर आवास के लाभार्थी ग्राम प्रधान व चाटुकारों को पैसा दे देते हैं। जिससे उनका आवास अधूरा रह जाता है। वही ग्राम प्रधान व चाटुकार लोगों की जेबें गरम हमेशा रहती हैं।

वीडियो वायरल होने के संबंध में खंड विकास अधिकारी रविन्द्र प्रताप ने कहा कि वीडियो की जांच करते हुए सत्ययता जानी जायेगी। जिसके बाद ग्राम प्रधान व वकील नामक व्यक्ति के खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *