Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

30 भोलीभाली महिलाओं का कराया लोन, किश्त चुकाने के नाम पर 25 लाख लेकर हो गई फरार, कर्जधारकों के घर पहुंच गए बैंक कर्मी फिर……

सुल्तानगंज। भागलपुर जिले के महेशी पंचायत के पुरानी मोतीचक निवासी सब्जी बेचकर जीवन.यापन करने वाली महिला संजय साह की पत्नी चंदा देवी गांव के ही करीब 30 भोलीभाली महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन सैंक्शन कराया और किश्त चुकाने का झांसा देकर बेटी की शादी के नाम पर पैसा ले लिया।

महिलाएं उनके झांसे में आ गईं और सैंक्शन हुए लोन का करीब 25 लाख रुपये निकाल कर चंदा देवी के हाथ में दे दिया, लेकिन उसने लोन का कुछ किश्त की राशि भुगतान किया और मौके का फायदा उठाकर गांव से फरार हो गई।

पीड़ित महिला संगीता देवी ने बताया कि फाइनेंस कर्मी घर पहुंचे और लोन की किश्त जमा नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद सभी महिलाएं एक जगह एकत्रित हो गईं और चंदा देवी की घर पर पहुंचीं, जहां उन्हें पता चला कि वह 10 दिन से लापता है।

पैसा लेकर हो गई फरार

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने कई फाइनेंस कंपनी में खाता खोलकर रखी हैं। फाइनेंस कंपनी से आसानी से लोन मिल सके, इसलिए समूह बनाया है। आवश्यकता होने पर अलग.अलग बैंकों से लोन लेकर किश्त में लोन लिए गए रकम को चुकाती हैं।

चंदा देवी भी कई फाइनेंस कंपनी से जुड़ी हुई है। उनके घर कई प्राइवेट फाइनेंस कर्मियों का आना.जाना था। उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के सहायक शाखा प्रबंधक चंद्रदेव कुमार ने बताया कि मीटिंग होने की तिथि पर मोतीचक गांव पहुंचकर खाताधारी से समय पर नियमित भुगतान करने की अपील की।

वहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव की चंदा देवी सभी लोनधारक का पैसा लेकर फरार हो गईं हैं। मैनेजर कुंदन कुमार ने कहा कि चंदा देवी घर पर नहीं मिलीं। गुरुवार को विस्तार से छानबीन की जाएगी। थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि महिला द्वारा सामूहिक आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *