Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

शहाबगंज: मानव शरीर में आंख सबसे नाजुक अंग है, रखें इसका हमेशा ख्याल- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष…….. बड़े स्तर पर गांव में आयोजित हुआ नेत्र शिविर कैंप, पूर्व प्रधान ने स्मृति चिन्ह देकर किया

चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क ।

जिले के शहाबगंज विकासखंड के खिलची गाँव में छत्रबली सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष दीना शर्मा सयुंक्त रुप से लगाया जनचौपाल

पूर्व प्रधान बाबिल सिंह ने दोनों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों को संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

रविवार को विकास खंड के खिलची गाँव में रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान निःशुल्क नेत्र,वृद्धा,दिव्यांग, विधवा पेंशन कैम्प का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर देश व प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है। योजनाओं का लाभ हर ब्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी का धर्म है।कोई गरीब कच्चे मकान में ना रहे,हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है।


प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक सभी के पास पक्का मकान हो।आगे कहा कि प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने नौडिहां गाँव में कराए गए विभिन्न विकास कार्य का उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, एसआरवीएस के डायरेक्टर श्याम सिंह, विजय शंकर सिंह बाबिल, राजेश्वर सिंह, मुन्नु सिंह, राम अवध सिंह, राम भरत सिंह, गोपाल,  कमलेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह   सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *