Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

मुंबई से वाराणसी आ रहा गो एयरलाइंस का विमान मौसम खराब होने के कारण डायवर्ट होकर कोलकाता पहुंचा…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। मुंबई से वाराणसी आ रहा गो एयरलाइंस का विमान रविवार को सुबह वाराणसी में मौसम खराब होने और दृश्यता कम होने के कारण डायवर्ट होकर कोलकाता पहुंच गया। दो घंटे बाद मौसम वाराणसी एयरपोर्ट पर सामान्य होने के बाद विमान वापस वाराणसी आया। विमान में 180 यात्री सवार थे।जिनको काफी परेशानी हुई।

गो एयरलाइन्स का विमान जी8 1381 रविवार को अपने निर्धारित समय सुबह 4ः30 बजे से 45 मिनट की देरी से 5ः15 बजे लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी के लिए उड़ान भरा था। सुबह सात बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा और एटीसी से विमान उतरने की इजाजत मांगी लेकिन रनवे पर दृश्‍यता कम होने के कारण एटीसी ने विमान को लैंडिग की अनुमति नहीं दी। विमान लगभग एक घण्टे तक हवा में चक्कर काटता रहा। मौसम में सुधार न होने के कारण और ईंधन खत्म होने की स्थिति में विमान को आठ बजे एटीसी द्वारा विमान को कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *