Monday, May 6, 2024
देश-विदेश

चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी, बच्चों समेत 34 की मौत

नई दिल्ली, एजेंसी। थाईलैंड में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में 34 लोगों की मौत  हो गई है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।  हमलावर ने फायरिंग के बाद खुद की भी जान ले ली।

थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक बाल देखभाल केंद्र (Child Care Centre) में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 34 लोग मारे गए हैं। मृतकों में कुल 22 बच्चे और 12 व्यस्क शामिल हैं। राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता अचयों क्रैथोंग के अनुसार यह घटना नोंग बुआ लाम्फू प्रांत की है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 34 लोगों की हत्या करने के बाद हमलावर ने अपने बच्चे और पत्नी को भी गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मार ली। सभी की मौके पर ही जान चली गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से इसकी जानकारी दी है।

पूर्व पुलिस अधिकारी ने दिया घटना को अंजाम
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस क्रूर घटना को अंजाम देने वाला अपराधी एक पूर्व पुलिस अधिकारी है।  उसे कुछ समय पहले ही नौकरी से बाहर कर दिया था।  घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई है। आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। कई लोग आश्रय लेने के लिए सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।

 

 

वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आज सोनिया गांधी ने भी हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते कई दिनों से इस पदयात्रा में भाग ले रहे हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा कश्मीर तक चलेगी। इस बीच आज यात्रा के दौरान राहुल ने कर्नाटक सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यहां कि सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी, 34 की मौत

 

थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना सामने आई है। मामले में बच्चों समेत 34 की मौत हो गई है।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *