Thursday, April 25, 2024
देश-विदेश

घटनास्‍थल से निकाले इतने शव, भूस्‍खलन से सर्च अभियान प्रभावित…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्‍नौर में पहाड़ दरकने से मलबे में कई लोग दबे हैं। वीरवार सुबह 11 बजे के करीब एक बार फ‍िर से भूस्‍खलन शुरू हो गया। इस कारण रेस्‍क्‍यू व सर्च आपरेशन रोक दिया गया। लेकिन दो घंटे बाद फ‍िर से टीमें डट गईं। हालांकि अभी भी रुक रुककर मलबा गिर रहा है। इस कारण राहत व बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। अभी भी 20 से ज्‍यादा लोगों का कोई सुराग नहीं है। यह आंकड़ा ज्‍यादा भी हो सकता है। अब तक 14 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि 13 लोगों को जिंदा निकाला गया है। भूस्‍खलन रुकने पर फ‍िर से रेस्‍क्‍यू व सर्च अभियान शुरू किया जाएगा।

वहीं मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटनास्‍थल का हवाई सर्वे किया। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर हवाई निरीक्षण के बाद घटनास्‍थल पर पहुंचे व रेस्‍क्‍यू व सर्च आपरेशन का जायजा लिया। उनके साथ परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर सहित अन्‍य नेता भी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *