Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की रहेगी विशेष निगाह, सादे वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिस के जवान……

कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

चंदौली। शारदीय नवरात्र में होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव, दशहरा, दीपावली, छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। समय रहते कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए विभिन्न थाना चौकियों पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है। मंगलवार की दोपहर मुगलसराय कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जहां पर एसपी व डीएम ने आवश्यक जानकारी दी।

पीस कमेटी को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ त्यौहार को मनाएं। किसी के द्वारा ऐसी हरकत न किया जाए जिससे जेल जाना पड़े। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ प्रशासन कठोर से कठोर कार्यवाई करेगा। आप सभी को अगर कोई भी समस्या आ रही है तो बतादें जिसे समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि पूजा कमेटी के सभी पदाधिकारी ध्यान दें कि अपने.अपने वालेंटियर बनाये। क्षमता से अधिक पंडालों में भीड़ न होने दें। पुलिस के जवान सादे वर्दी में चक्रमण करते रहेंगे। अवांछनीय तत्वों पर विशेष निगाह रखी जायेगी। वहीं डीएम ने विसर्जन स्थल पर साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। कहा कि समय रहते इसे पूर्ण कर लें। इस दौरान एसडीएम मनोज, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुरुद्ध सिंह सहित बुद्धजीवी, संभ्रांत लोग, पूजा कमेटी के लोग व समाजसेवी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *