Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः 11 विशिष्ठ जन हुए सम्मानित, 150 बच्चों में निःशुल्क किया गया वितरण, 7 वें वर्षगांठ पर……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

शिक्षा से ही संवार सकते हैं अपने आने वाले कल का भविष्य-एसडीएम

बेटियां शिक्षित होकर परिवार व समाज को कर रही हैं गौरवान्वित- एआरटीओ प्रशासन 

सातवें वर्षंगांठ पर 150 बच्चों में निःशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण

अलग.अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले 11 विशिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित

चकिया, चंदौली। नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के परिसर में गुरुवार को समाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के 7 वें वर्षगांठ के मौके पर आधुनिक शिक्षा के महत्व विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित किया गया। इस दौरान 150 छात्र.छात्राओं में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही विद्यालय को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए 6 कूड़ादान भी सौंपा गया। गोष्ठी का शुभारंभ एसडीएम, एसआरटीओ प्रशासन, सहायक निदेशक बचत, सीओ, बीडीओ ने दीप प्रज्वलित करके किया।

बतादें कि पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश का 7 वां वर्षगांठ गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। वर्षगांठ के अवसर पर आधुनिक शिक्षा के महत्व पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक शिक्षा हमारे जीवन में वैज्ञानिकता, सार्थकता और मूल पैदा कर सके ऐसे ही हमारी शिक्षा होनी चाहिए। जो हमें अंधकार से दूर करें और समाज के निचले तबके तक का ध्यान रख सके। एसडीएम ने कहा कि बच्चे पढ़ लिख कर ही देश व समाज का सेवा कर सकते हैं। बच्चों के पास शिक्षा नहीं रहेगा तो वह पिछड़े रह जाएंगे। कहा कि शिक्षा से ही संवार सकते हैं अपना आने वाला कल का भविष्य।

एआरटीओ प्रशासन चंदौली प्रवण झा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को संकल्प दिलाया कि आपकी मुट्ठी में आपकी तकदीर बंद है। आपकी मैम और सर आपकी सहायता करेंगे आप आगे बढ़ेंगे और देश को भी आगे ले जाने का काम करेंगे। शिक्षा ही एक ऐसी धरोहर है जो आप लोगों को जमीन से उठाकर आसमान तक ले जा सकती है। कहा कि बेटियां शिक्षित होकर परिवार व समाज को गौरवान्वित कर रही हैं।

रविंद्र यादव सहायक निदेशक बचत/प्रभारी खंड विकास अधिकारी चकिया ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे हमारे देश को आगे ले जाने में पूरी सहायता करते हैं। यही बच्चे पढ़ लिख कर विदेशों में जाकर भारत का नाम रोशन करते हुए अपने भविष्य में अलग जगाने का कार्य करते हैं। यदि बचपन से ही बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए तो वह कहीं न कहीं तो जरूर मुकाम हासिल कर ही लेंगे। जिससे समाज व देश की सेवा कर सकते हैं। वही गोष्ठी के उपरांत प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के 150 बच्चों में शिक्षण सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। जिसमें जीकेए पैन्सील, ड्रमबाक्स, कलम, कापी, कटर, रबर सहित अन्य शिक्षण सामग्री छात्र.छात्राओं में वितरित किया गया। वहीं विद्यालय को 6 कूडादान दिया गया।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव, खंड शिक्षा अधिकारी चकिया, जनाब मोहम्मद जावेद वरिष्ठ पत्रकार वाराणसी, धर्मेंद्र यादव डिप्टी कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर चंदौली, डा. प्रदीप मौर्या भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मीना विश्वकर्मा सदस्य/सभासद जिला योजना समिति, मनोज जायसवाल, विजय विश्वकर्मा, शीतला प्रसाद केशरी, प्रधानाचार्य रजनी जायसवाल, अर्चना यादव, सरिता पाल, कुसुम, लता, सुनील कुमार, इमरान अली, विवेक, सेवानिवृत्त शिक्षक रामजी, प्रबंधक प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष अमरदीप, लव कुमार, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश, सीआरपीएफ के अधिकारी जय सिंह, विवेक जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संस्था ने 11 विशिष्ट जनों को किया सम्मानित

गोष्ठी के उपरांत 11 विशिष्ट जनों को पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में शीतला राय वरिष्ठ पत्रकार, रामचंद्र प्रसाद जायसवाल वरिष्ठ पत्रकार, कृष्णचंद्र श्रीवास्तव, अभिनव पांडे वरिष्ठ पत्रकार वाराणसी, कैलाश प्रसाद जायसवाल प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता, दिव्या जायसवाल समाजसेविका, सभासद अमरदीप मोदनवाल, सभासद राजेश चौहान, सभासद मनोज कुमार, राजकुमार जायसवाल, पूर्व सभासद गौरव श्रीवास्तव रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *