Saturday, May 4, 2024
Uncategorizedउत्तर-प्रदेशचंदौली

फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 जिलों के CDO समेत 17 IAS अफसरों के तबादले……. संजीव सिंह भेजे गए इस विभाग,बने विशेष सचिव

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।‌

योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार रात 10 जिलाधिकारी सहित 14 आइएएस अफसरों के तबादले के बाद रविवार रात भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने देर रात 17 और आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़ और बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष तैनात किए गए हैं। गाजियाबाद और अलीगढ़ नगर निगमों में नए नगर आयुक्त भेजे गए हैं। छह जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाए गए हैं। नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

जारी की गई तबादला सूची के अनुसार सीडीओ मथुरा नितिन गौर गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त होंगे। रामपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा सीडीओ मथुरा और सीडीओ वाराणसी रहे अभिषेक गोयल को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को सीडीओ वाराणसी और सीडीओ सुलतानपुर रहे अतुल वत्स को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर भेजा गया है। मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल अब सीडीओ फतेहपुर होंगे। सीडीओ चित्रकूट अमित आसरी को अलीगढ़ नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। जालौन के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक अब सीडीओ चित्रकूट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसी प्रकार सीडीओ अमेठी रहीं डा. अंकुर लाठर को उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया है। प्रयागराज में अपर आयुक्त आबकारी के पद पर तैनात रहे दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव खाद एवं रसद के पद पर भेजा गया है। सीडीओ फतेहपुर सत्य प्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी के पद पर प्रयागराज भेजा गया है।

 

बस्ती की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर को सीडीओ सुलतानपुर, झांसी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सान्या छाबड़ा को सीडीओ अमेठी, संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रतीक्षारत संजीव सिंह को विशेष सचिव वित्त और विशेष सचिव गृह के पद से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर स्थानांतरित किए गए रविंद्र पाल सिंह का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें विशेष सचिव भाषा तथा निदेशक हिंदी संस्थान के पद पर तैनाती दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *