Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

यहां 24 घंटे से हो रही बारिश, जलभराव ने बढ़ाई शहरवासियों की मुश्किलें……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर में मंगलवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश गुरुवार तक जारी है। बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है। वहीं शहर के कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी होने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। हालांकि नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण जीडीए की टीम की सक्रियता से पानी उतनी ही तेजी से निकला भी गया।

बुधवार दोपहर दो बजे तक तक कुछ मोहल्लों को छोड़ ज्यादातर स्थानों से पानी निकल गया। बारिश की वजह से सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को उठानी पड़ी। बारिश की वजह से देवरिया बाईपास रोड के आसपास के मोहल्लों, मेडिकल रोड, दाउदपुर, गीता प्रेस रोड समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण कर पंपिंग सेट से पानी निकालने की व्यवस्था की। उधर, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर जीडीए टीम ने देवरिया बाईपास के आसपास के प्रभावित मोहल्लों का निरीक्षण किया। सफाई कर्मियों को तैनात कर नालों की सफाई कराई तो वहीं पंपिंग सेट चालू कराकर पानी निकालने की व्यवस्था की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *