Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली DM ने दी जानकारी, आज से 15 दिन तक चलेगा अभियान, लगेगा कैम्प, सभी गांवों के पात्र लाभार्थियों के शत – प्रतिशत कार्ड बनाए जाएं……. जिले में 5 लाख 39 हजार यह कार्ड बनाने का लक्ष्य

जिले में आज से शुरू होगा आयुष्मान पखवाड़ा, 30 सितंबर तक चलेगा

सभी ग्राम पंचायतो में पात्र लाभार्थियों के शत – प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं –डीएम संजीव सिंह

 चंदौली , पूर्वाच पोस्ट न्यूज नेटवर्क

शासन के निर्देश के क्रम में जिले में आयुष्मान पखवाड़ा 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है| आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे | 23 सितंबर 2022 को योजना के चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं उसके उपलक्ष्य में जनपद में विशेष अभियान चलाया जाएगा | यह जानकारी जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने दी

|

डीएम ने कहा कि जनपद कि सभी ग्राम पंचायतो में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए राशन कार्ड वितरण स्थल कोटेदार कार्यालय, ग्राम पंचायत में स्थित जन सेवा केंद्र/पंचायत भवन, प्राथमिक विधालय, आंगनबाडी केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विशेष आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है| कैम्प का आयोजन 15 से 30 सितंबर तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार संचालित किया जाएगा |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने कहा कि सभी अंत्योदय कार्ड धारक, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों से अपील है यदि अभी तक जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है | ऐसे लाभार्थियों को उनके ग्राम कि आशा, कोटेदार एवं ग्राम पंचायत में स्थित जन सेवा केंद्र के माध्यम से 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। विशेष अभियान के तहत आयुष्मान बनाने की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है | आयुष्मान कार्ड बनवा लेने पर किसी भी राजकीय एवं आयुष्मान आबद्ध चिन्हित निजी चिकित्सालयों में पाँच लाख प्रति परिवार तक के निशुल्क गम्भीर बीमारियों के इलाज कि सुविधा का लाभ ले सकते है |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व योजना के नोडल अधिकारी डॉ अमित दुबे ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा के तहत सुविधा के लिए लाभार्थी से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा | जिले में 539000 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है | जिले में अब तक करीब 296000 कार्ड बनाए जा चुके है| 23000 से भी ज्यादा लोगों को लाभ मिल चुका है जिसके तहत लगभग 20 करोड रुपये का भुगतान किया गया है | पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है | आशाओं को लक्षित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है |

कैम्प में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना जरूरी है| आयुष्मान कार्ड वीएलई के माध्यम से बनाए जाएंगे | यदि किसी गांव या शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए, एक से अधिक कैंप कि सुविधा दी जाएगी जिससे योजना के लिए पात्र जरूरतमंदों के कार्ड बनाए जा सके और उन्हे योजना से जोड़ा जा सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *