Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के लाल ने यह परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन, बधाई देने वालों की लगी लाइन…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। नगर निवासी शिवशंकर प्रसाद के पुत्र यश गुप्ता ने गुरुवार को नीट परीक्षा परिणाम पास कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। यश गुप्ता ने पहली बार में नीट परीक्षा पास करते हुए कहा कि मेहनत का फल कभी निरर्थक नहीं जाता है। सच्चे लगन व मन से की गई पढ़ाई का परिणाम बेहतर ही आता है। यश गुप्ता ने नीट परीक्षा अपने श्रेणी में कुल 720 में 621 अंक प्राप्त करते हुए 4883 रैंक हासिल किया। यश गुप्ता के बड़े पिता बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद शिवरत गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। नीट परीक्षा पास कर परिवार से पहली बार कोंई डाक्टर बनने जा रहा है। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। यश गुप्ता के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस दौरान शुभम गुप्ता, आलोक शाहु, रोहित शाहु, मनीष जायसवाल, आसिफ, अवनीशचंद्र सुमन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *