Sunday, May 5, 2024
नई दिल्ली

समुद्र का शेर बनेगा यह……जानें राफेल समेत कौन, कौन से फाइटर जेट किए जाएंगे तैनात……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश की नौसेना को पहला स्वदेशी युद्धपोत आइएनएस विक्रांत सौंपा। प्रधानमंत्री ने कोच्चि में एक कार्यक्रम में नौसेना के ध्‍वज के नए निशान का भी अनावरण किया। पीएम ने इसके साथ आइएनएस विक्रांत की खूबिया भी गिनाईं और इसे भारत के बुलंद होते हौसलों की हुंकार बताई। बता दें कि इस युद्धपोत पर कई तरह के जंगी जहाज तैनात किए जा सकते हैं। आइए जानें कौन.कौन से जंगी जहाज इसपर तैनात किए जाएंगे।

आइएनएस विक्रांत पर 30 एयरक्राफ्ट तैनात किए जाएंगे। इनमें 20 लड़ाकू विमान होंगे और 10 हेलीकाप्टर होंगे। अभी विक्रांत पर ;ब्लैक‌ पैंथर फाइटर जेट तैनात होंगे। अब नौसेना डीआरडीओ और एचएएल द्वारा तैयार किए जा रहा टीईडीबीएफ यानी डबल इंजन डेक बेस्ड फाइटर जेट तैनात कर सकता है। फिलहाल अभी इसमें कुछ देर लग सकती है। क्योंकि टीईडीबीएफ के पूरी तरह से तैयार होने में कुछ साल लग सकते हैं। इस बीच अमेरिका का 18। सुपर होरनेट या फिर फ्रांस का राफेल तैनात किया जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *