Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः ऐतिहासिक मेला को संपन्न कराने के लिए ईओ ने सभासदो के साथ किया बैठक, सौंपी गई कर्मचारियों को जिम्मेदारी, नहीं होनी चाहिए चूक……

विराट कजरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर

सभासदों के साथ ईओ ने किया बैठक

 

कार्यक्रम में कार्यो के अनुसार कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

चकिया, चंदौली। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा तीज के तीसरे दिन लतीफशाह लगने वाला मेला सहित श्री कृष्ण के बरही के उपलक्ष्य में परंपरागत होने वाला कजरी महोत्सव का आयोजन के लिए तैयारियां पूरी तरह जोरों पर है। बता दें कि 1 सितंबर को लगने वाला लतीफशाह मेला को सुनिश्चित किया गया है। वही मेला के दूसरे दिन भगवान श्री कृष्ण के बरही के उपलक्ष्य में 2 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से उप जिलाधिकारी आवास परिसर में वटवृक्ष तले कजरी बिरहा लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

जिसकी जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम द्वारा लिपिक राकेश रोशन को दी गई है। कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार करते हुए कर्मचारियों को कार्यों का आवंटन निम्न प्रकार भी किया गया है। बता दें कि रोहित कुमार विश्वकर्मा को कार्यक्रम का संपूर्ण मानिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई। गुलाबचंद सिंह, रामनारायण, सोनू चौहान, अनिल कुमार, राकेश नाथ को टेंटए स्टेज लगवाने का जिम्मेदारी सौंपते हुए अधिकारियों व अतिथि के आगमन पर स्वागत व संपूर्ण खानपान की व्यवस्था की देख रेख करनी है। मुकेश श्रीवास्तव, अवधेश जायसवाल, मधुसूदन प्रसाद को कलाकारों से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था तथा पुरस्कार वितरण कराने का कार्यभार दिया गया है।

प्रकाश विश्वकर्मा को सभी गायक कलाकारों को सूचीबद्ध करना तथा निर्णायक मंडल की पत्रावली तैयार करना व आवश्यकता अनुसार अन्य कार्य भी करने की जिम्मेदारी नगर पंचायत द्वारा सौंपी गई है। ओम प्रकाश, मिथिलेश, कमलेश गुप्ता, सुभाष कुमार, प्रमोद चौहान, सिराज, राजाराम को अधिशासी अधिकारी मेही लाल, लिपिक राकेश रोशन, रोहित विश्वकर्मा के निर्देशों के अनुपालन में लगाया गया है। कजरी महोत्सव की तैयारी पूरी तरह जोरों पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा की जा रही है।

वहीं मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम ने वार्ड के सभासदों के साथ बैठक किया। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। वहीं सभासदों के सलाहों पर भी विचार किया गया। बैठक के दौरान ईओ ने कहा कि विराट कजरी महोत्सव में हम सबकी जिम्मेदारी हैं कार्यक्रम सकुशल संपन्न करायें। कहीं से किसी प्रकार की कमियां न हो। इसके लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे। इस दौरान सभासद वैभव मिश्रा, राजेश चौहान, मनोज कुमार, सभासद प्रतिनिधि रामबाबू सोनकर, सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत राजकुमार जायसवाल सहित गुलाब मौर्या, मनोज व अन्य कर्मचाी मजौदू रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *