Friday, April 25, 2025
छत्तीसगढ़

11 साल की बेटी नहीं बना रही थी खाना‌, बेरहम बाप ने मारकर पेड़ पर लटका दिया, पिता और सौतेली मां गिरफ्तार……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में पिता ने अपनी 11 वर्ष की बेटी की हत्या महज इसलिए कर दीए क्योंकि वह खाना नहीं बना रही थी। हत्या के बाद आरोपी पिता ने बेटी के शव को जंगल ले जाकर पेड़ में लटका दिया था। इसमें मृतका की सौतेली मां ने भी साथ दिया। हत्या का राज छिपाने और जेल जाने से बचने आरोपी दंपति ने कहानी भी गढ़ डाली। हत्या का खुलासा करीब डेढ़ महीने बाद हुआ है। पुलिस ने सौतेली मां और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या के मामले का खुलासा हो गया।

थाना प्रभारी दरिमा के प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन ने‌ बताया कि खाला निवासी विश्वनाथ एक्का 40 वर्ष ने 3 जुलाई को थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसकी 11 वर्षीय बेटी न्यासा एक्का 29 जून से लापता है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस को भी न्यासा का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। 26 अगस्त को विश्वनाथ फिर से पुलिस थाने पहुंचा और जानकारी दी कि लिबरा के जंगल में उसकी बेटी का कंकाल मिला है। मैंने कपड़े से उसकी पहचान की है। पुलिस ने मौके से कंकाल बरामद किया था और पीएम करवाया।

मवेशियों को नहीं दिया चारा तो डंडे से मारा

डीएसपी डॉ. प्रशांत देवांगन ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में इस बात का पता चला कि बच्ची की हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के पिता से सख्ती से पूछताछ की तब उसने बेटी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी विश्वनाथ ने पुलिस को बताया कि न्यासा 6 दिन से खाना भी नहीं बना रही थी। 29 जून को भी उसने ऐसा ही किया था। उसने बैल मवेशी को चारा भी नहीं दिया था। इसलिए गुस्से में उसने न्यासा को डंडे से पीटा। इस दौरान वह गिरकर घर में रखे बड़े पत्थर से टकरा गई और उसके सिर से काफी खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *