Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली जिले के तीन शिक्षक होंगे लखनऊ में सम्मानित, मिलेगा यह सम्मान……

पूरे प्रदेश से चयनित 150 उत्कृष्ट शिक्षकों में जिले के सचिन भी शामिल।

स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी बीएसए को इस आशय का भेजा पत्र

चहनियां, चन्दौली। मारूफपुर पुलिस चौकी अंतर्गत निधौरा गांव निवासी सचिन सिंह, नियमताबाद संजय यादव व पूजा यादव को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आगामी 02 सितंबर को लखनऊ पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा व नियमताबाद चारी प्राथमिक विद्यालय निशा सिंह। स्कूल महानिदेशक उत्तर प्रदेश विजय किरन आनंद की तरफ से प्रेषित इस आशय का एक पत्र बीएसए चंदौली सत्येंद्र सिंह को प्राप्त हुआ। जिससे जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड गई।

मालूम हो कि यूपी के सभी जिलों के नवाचारी शिक्षकों की निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत आगामी 02 सितंबर को एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2022 से लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। सचिन सिंह प्राथमिक विद्यालय नादी के सहायक अध्यापक हैं। इनकी गणना जिले के कर्मठ और तेज तर्रार अध्यापकों में होती है। इसके साथ ही विधान सभा सामान्य निर्वाचन . 2022 में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़वाने में भी सचिन सिंह ने अपने एडुलीडर्स ग्रुप के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सचिन के साथ ही शिक्षिका पूजा यादव और संजय यादव को भी इस सम्मान से उसी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। तीनों ही शिक्षकों के चयन से जिले के शिक्षकों में खुशी का माहौल है। आपके चयन पर एडिलीडर्स के संस्थापक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, एडमिन निशा सिंह, अरविंद सिंह, रविन्द्र प्रताप, डीपी सिंह, भैयालाल आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *