Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशमेरठ

दो बच्‍च‍ियों संग मां की मौत, स्मार्ट फोन की चाहत में दांव पर लगा दी तीन जिंदगी………

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मेरठ। चार साल पहले मुस्ताक और आयशा एक दूजे पर जान न्योछावर करने के लिए तैयार रहते थे। तब आयशा के इशारा करने पर ही मुस्ताक उसकी हर ख्वाहिश पूरी करता था। मुस्ताक के प्यार में आयशा ने अपने परिवार को भी हमेशा के लिए छोड़ दिया था। ट्रक चालक मुस्ताक के शराब पीने के बाद दोनों में विवाद होने लगा। मंगलवार की सुबह दस बजे आयशा का बटन वाला फोन टूट गया। उसने मुस्ताक से स्मार्ट फोन दिलवाने की जिद की। जबकि मुस्ताक बटन वाले फोन को ठीक कराने की बात कर रहा था। इसी बात को लेकर दंपती में विवाद हो गया। गुस्से में आकर मुस्ताक ने आयशा तो थप्पड़ मार दिया। उसके बाद आयशा ने पहले घर के अंदर रखे कपड़ों में आग लगा दी। उसके बाद दो साल की आइफा और छह माह की अलफिशा को साथ लेकर घर से जंगल की तरफ निकल गई थी।

शवों को पेड़ पर लटके देखकर सिहर गए थे लोग

शीशम के पेड़ पर करीब 12 फीट ऊंचाई पर महिला ने दोनों को कैसे चढ़ाया होगा। बच्चों को चढ़ाने के बाद महिला खुद ही पेड़ पर कैसे चढ़ी। उसके बाद अकेली महिला ने एक साथ दोनों बच्चों के गले में दुपटटा बांधकर फांसी पर कैसे लटकाया। बच्चों को दुपटटे से फांसी पर लटकाया और खुद ही लटक गई। तीनों को एक साथ पेड़ पर लटके देखकर यकीन नहीं करेंगा की महिला ऐसा दुस्साहसिक कदम उठा सकती है। इसी के चलते पुलिस ने महिला के पति मुस्ताक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मुस्ताक का कहना है कि ग्रामीणों से उसे आयशा और दोनों बच्चों के पेड़ पर लटके की सूचना मिली है। उसके बाद ही मुस्ताक मौके पर पहुंचा और पुलिस की मदद से शव को नीचे उतरवा कर पोस्मार्टम के लिए भेजा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *