Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः स्कूली छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, बापू, नेता जी, लालबहादुर शास्त्री के प्रतिरुप बने छात्र……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

विधायक व बीईओ ने दिखाई हरी झंडी

चकिया, चंदौली। शासन द्वारा 11 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत प्रतिदिन तिरंगा यात्रा विभिन्न संगठनों, विभागों व विद्यालयों द्वारा निकाला जा रहा है। इसी क्रम में बुढ़वल गांव स्थित डालिम्स सनवीम स्कूल के तरफ से स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ की अवसर पर चकिया नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी में तिरंगा यात्रा निकाल भारत माता के जयघोष लगाए गये।

छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के प्रयास को संपूर्ण करने की कोशिश की। तिरंगा यात्रा पूरे नगर में भ्रमण कर समाप्त हुआ। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस राय सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहें। इस दौरान विद्यालय के एमडी ने कहा कि आजादी के इस रसपान को हर कोई महसूस करे। आज गौरवान्वित होने का मौका है। आईये हम सब मिलकर अमृत महोत्सव को सफल बनाए और अपने घरों पर तिरंगा लगाए। वहीं खंड शिक्षाधिकारी व विधायक कैलाश खरवार ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर प्राथमिक विद्यालय प्रथम के छात्रों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्र को रवाना किया। तिरंगा यात्रा में महात्मा गांधी, सुबाषचंद्रबोष, भीमराव अम्बेडकर, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिरुप में छात्र आगे-आगे चल रहे थे। वहंी बैंड पार्टी के साथ कब-बुलबुल के साथ ही छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर गगन चुम्बकीय देश भक्ति के नारे लगाए। इस दौरान ग्राम प्रधान डा. केशव मूर्ति, अनिल खरवार, कैलाश जायसवाल, अशोक खरवार, रामजी मौर्या, चंद्रभान मौर्या, राजेश पटेल, मनीष, सालू, जयागोस्वामी, महिमा, उषा, शीला, निखित सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *