Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः अचानक पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अधिकारियों के फूले हांथ पांव……किया निरीक्षण, लगाईं फटकार……

चकिया, चंदौली। शुक्रवार की सुबह 11 बजे स्थानीय ब्लाक कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या पहुंची। जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को देखते ही ब्लाक के अधिकारियों में खलबली मच गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बीडीओ कार्यालय में पहुंचकर कायाकल्प के तहत सुंदरीकरण हो रहे परिषदीय विद्यालयों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। रिपोर्ट देखने के दौरान एडीओ पंचायत से पूछा कि कितने विद्यालयों में विद्युतीकरण व कीचन रुम नहीं बने हुए हैं। जिसपर एडीओ पंचायत ने कहा कि विकास खंड के 16 विद्यालयों में कीचन व 20 में विद्युतीकरण नहीं हुआ है। जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बीडीओ एबीएसए के साथ दो विद्यालयों का निरीक्षण किया।

शुक्रवार की सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्थानीय ब्लाक कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सुदामा यादव व एडीओ पंचायत सतेन्द्र श्रीवास्तव से कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों की हो रही सुंदरीकरण के बाबत जानकारी ली। वहीं कायाकल्प योजना के अभिलेखों को भी परखा। सवाल जबाब करते हुए कहा कि अभी तक कितने विद्यालय विद्युत विहीन है और कितने में अभी तक किचन रुम नहीं बनाया गया। जिस पर एडीओ पंचायत ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से मिले रिपोर्ट के अनुसार बताया कि अभी तक 16 परिषदीय विद्यालयों में कीचन रुम का निर्माण नहीं हो सका है। वहीं 20 परिषदीय विद्यालयों का विद्युतीकरण नहीं हुआ। जिस पर एबीएसए को तत्काल कार्यालय बुलाकर विद्यालयों के निरीक्षण की बात कहीं। जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ ब्लाक से सटे गांव दिरेहुं के मीडिल विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां कायाकल्प योजना से हो रहे कार्यो को परखा। वही एबीएसएस व एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित करके जितने भी विद्यालय में कीचन रुम व विद्युतीकरण नहीं हुआ वहां जल्द से जल्द करायें। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बच्चों कई सवाल पूछीं। कुछ ने सही जबाब दिया। तदउपरांत गरला विद्यालय के बाबत चर्चा किया। जहां एबीएसओ को निर्देश दिया कि आप जल्द से जल्द विद्यालय का विद्युतीकरण कराए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक है। मैं खुद इसकी मानिटरिंग करती रहूंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *