Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः इस शिक्षिका का हुआ चयन, दूसरी बार मिलेगा राज्य पुरस्कार……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बियासड़ की सहायक अध्यापिका रीता पाण्डेय एक बार फिर अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर चयनित हुई।

गौरतलब है कि विद्यालयीय शिक्षण अधिगम, ट्रेनिंग कार्यक्रमों और विभागीय कार्यों में आईसीटी की जरूरत और परिणाम को देखते इसके प्रभावी कौशल, क्रियान्वयन और परिणाम को देखते हुए एससीईआरटी इस प्रतियोगिता को कई चरणों में कराता है। जिसका अंतिम स्तर पर आयोजन पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन और क्रॉस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से 20.24 जून 2022 को लखनऊ में किया गया। इस अत्यंत प्रतिष्ठित मानी जाने वाली प्रतियोगिता में रीता पाण्डेय के चयन की खबर सुनते ही शिक्षक/शिक्षिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी और बधाई देने वालो का तांता लग गया। रीता पांडेय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकिया की ब्लॉक अध्यक्ष होने के साथ साथ अन्य कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर लगातर गरीबों/पिछड़ों की मदद और विद्यार्थियों के मदद का कार्य भी कर रही हैं और साथ ही साथ एससीईआरटी के मॉड्यूल डेवलपमेंट, ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण से सम्बंधित विषयवस्तु और वीडियो बनाने, राज्य एवं जिले स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में योगदान साथ ही शिक्षिका की भूमिका में बेसिक शिक्षा परिषद का भी नाम रोशन कर रही हैं। अपने विद्यालय के सर्वांगीण विकास में भी इनका बहुत बड़ा योगदान है। आईसीटी से सम्बंधित होलोग्राम, स्क्रीन इनलार्जर, मोबाइल एप, लैपटाप, प्रोजेक्टर का तो प्रयोग होता ही है विद्यालय में 50 टैबलेट के साथ साइबर लाइब्रेरी भी विकसित हो रही है। रीता पाण्डेय यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष भी जीत चुकी हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *