Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: गिद्धवा दरी में पड़ा मिला अधेड़ का शव..…निकालेगी एनडीआरएफ की टीम,, सीओ थानाध्यक्ष पहुंचे मौके पर

चकिया चन्दौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

नौगढ़ थाना क्षेत्र के चंद्रप्रभा पुलिस चौकी अंतर्गत जमसोती के गिद्धवा दरी में मंगलवार की दोपहर अधेड़ का शव दिखने से सनसनी फैल गई| घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने अधेड़ के शव को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन गहरी खाई होने के चलते विफल रहे| जिला प्रशासन के निर्देश पर अब एनडीआरएफ की टीम गिद्धवा दरी की खाई से शव को बाहर निकालेगी |

बीते मंगलवार की दोपहर 2 बजे के आसपास शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी सुधीर चौहान अपने गांव के कुछ लोगों के साथ चंद्रप्रभा पुलिस चौकी पहुंचा, जहां उसने अपने पिता दीनानाथ चौहान 50 वर्ष के शव को गिद्धवा दरी की खाई में गिरे होने की बात बताई| सकते में आए पुलिसकर्मियों ने घटना की पुष्टि के लिए तत्काल मौके का निरीक्षण किया,जहां गहरी खाई में एक अधेड़ व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा था|

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज और थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय पुलिस टीम के साथ तत्काल चन्द्रप्रभा पुलिस चौकी पहुंच गए| जहां घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की|

पूछताछ के दौरान मृतक दीनानाथ चौहान के पुत्र सुधीर चौहान ने बताया कि बीते रविवार से ही उसके पिता घर नहीं पहुंचे थे| बताया कि दीनानाथ चौहान अपने साथी बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के चांद थाना अंतर्गत रामपुर गांव निवासी अंगद और रमेश चौहान के साथ ही रामशकल, जामा यादव ,राम बचन यादव,सोमर चौहान,भोला,छोटे और मनकर के साथ राजदरी देव दरी की तरफ गए थे|

सुधीर ने पुलिस को बताया कि 2 दिन बीत जाने के बाद जब पिता घर नहीं पहुंचे तो उनके साथ गए साथियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने दीनानाथ के गहरी खाई में गिरे होने कि उन्हें बात बताई|

मंगलवार की दोपहर रमेश चौहान के कहने पर अंगद चौहान सुधीर और उसके परिजनों को लेकर जमसोती के गिद्धवा दरी पहुंचा,जहां उसने खाई में गिरे दीनानाथ के शव को दिखाया| सुधीर और उसके परिजनों ने जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को देने की बात कही अंगद मौके से फरार हो गया|

पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि गिद्धवा दरी की खाई में फिसलन होने और संसाधनों के अभाव में शव को निकालें में दिक्कत आ रही है| जिला प्रशासन की तरफ से शव को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम को निर्देशित किया गया| बताया कि दीनानाथ के साथियों के गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है|

 

इनसेट-

जंगली जानवरों के शव के क्षत-विक्षत करने का खतरा

चंद्रप्रभा रेंजर बृजेश पांडेय ने बताया कि चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार में जंगली जानवरों की भारी संख्या में आमदरफ्त है| ऐसे में गिद्धवा दरी की खाई में 2 दिन से पड़े शव में अगर महक आ गई होगी तो,जंगली जानवरों के शव को नुकसान करने का खतरा भी बढ़ गया है|

 

 

बीते दिनों नौगढ़ थाना क्षेत्र के चंद्रप्रभा पुलिस चौकी द्वारा मिर्जापुर के रास्ते बिहार भेजे जा रहे हैं तकरीबन ढाई सौ से अधिक गोवंशो को कब्जे में लिया गया था| पुलिस की कार्यवाही में एक भी पशु तस्कर मौके से पकड़े नहीं गए थे

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल-

दीनानाथ चौहान की मौत के बाद पत्नी सरोज देवी, माता दुलारी देवी,सहित पांच बच्चे और दो भाइयों का रो रो कर बुरा हाल था|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *