Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पूर्व मंत्री से एसटीएफ ने की पूछताछ, नौकरी के नाम पर की थी ठगी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से एसटीएफ ने दो घण्टे पूछताछ की है। सोमवार दोपहर में स्वामी प्रसाद एसटीएफ मुख्यालय पहुँचे थे। एसटीएफ ने बेरोजगारों से ठगी करने के मामले में स्वामी के पूर्व ओएसडी अरमान खान को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में स्वामी से पूछताछ की गई है। विवेचक शैलेंद्र सिंह ने आरोपित से पूर्व मंत्री के कनेक्शन की पड़ताल की है।

एसटीएफ के सीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री ने बयान में कहा कि अरमान उनके कार्यकर्ता का बेटा था। उसने उनके कार्यालय का दुरुपयोग किया। अरमान लोगों से धोखाधड़ी करता था। इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। एसटीएफ ने अरमान खान और उसके साथियों को हजरतगंज से गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी की थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *