Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशकानपुर

अग्निवीर की परीक्षा देने से पहले उतरवाई फुल.स्लीव शर्ट, अभ्यर्थियों ने बनियान पहनकर नंगे पैर दिया एग्जाम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। अग्निवीरों की भर्ती के लिए कानपुर में आज से परीक्षा शुरू हो गई है। कानपुर में 17 सेंटर बनाए गए हैं। तीन शिफ्ट में आज परीक्षा हो रही है। परीक्षा देने आए परीक्षार्थी बनियान और बिना चप्पल.जूते के दिखे। सुरक्षा की वजह से फुल बांह वाली शर्ट और टी.शर्ट उतरवा ली गई साथ ही जूते.चप्पल भी उतरवा लिए गए। जिसके बाद बनियान पहनकर ही लड़कों ने परीक्षा दी। पहली पाली सुबह 8ः45 बजे से शुरू हुई और परीक्षा 10ः10 बजे तक चली। एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए कानपुर में 33,150 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा आनलाइन हो रही है। सेंटर के अंदर की कमान वायुसेना कर्मी संभालेंगे जबकि बाहर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के हाथों में है। अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले

तीन पालियों में परीक्षाः शहर के काकादेव, पनकी, रावतपुर, चकेरी, बिठूर, बर्रा, कल्यानपुर, हनुमंत विहार, महाराजपुर, सचेंडी में बनाए गए 17 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा तीन पाली में होगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को सुबह 7ः30 बजे सेंटर पर पहुंचना होगा। 8ः45 बजे परीक्षा शुरू होगी। दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को सुबह 11ः30 बजे तक सेंटर पहुंचना होगा। जबकि तृतीय पाली के परीक्षार्थियों को दोपहर 3ः15 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। एक पाली में एक सेंटर पर 650 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा आनलाइन होगी जिसमें वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और पहचान के लिए आधार कार्ड की मूल प्रति लानी होगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *