Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: दिल्ली से डीजी ने किया नवनिर्मित मेस व भवन का उद्घाटन…… परिसर में आईजी व डीआईजी ने लगाकर दिया संदेश

दिल्ली से पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ ने राजपत्रित अधिकारी मेस व अन्य भवनों का किया उद्घाटन
ग्रुप सेंटर में आईजी व डीआईजी ने किया वृक्षारोपण
चकिया, चंदौली
शुक्रवार को सोनहुल स्थित  सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में नवनिर्मित राजपत्रित अधिकारी मेस व नवनिर्मित अन्य भवनों का दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ कुलदीप सिंह ने उद्घाटन किया। वहीं आईजी व डीआईजी ने ग्रप सेंटर परिसर में हरियाली का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया।
नगर से सटे सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में नवनिर्मित राजपत्रित अधिकारी मेस व अन्य नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां दिल्ली से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सीआरपीएफ कुलदीप सिंह ने लोकार्पण किया। इस दौरान डीजी ने मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिया।
बता दें कि जिले के चकिया तहसील में ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह ग्रुप केन्द्र करीब 160 एकड़ में फैला हुआ है जिसका भूमि पूजन कर शिलान्यास तत्कालीन गृहमंत्री  राजनाथ सिंह के कर कमलों द्वारा दिनाक 2 मार्च 2019 में किया था।
प्रथम चरण में प्रशासनिक भवन, अधीनस्थ अधिकारी मेस तथा 180 मैन बैरक का अधिग्रहण करने के उपरांत दिनांक 15/11/2021 से ग्रुप केन्द्र केरिपुबल इन्दौली का प्रशासनिक व अन्य कार्य का संचालन किया जा रहा है।
वहीं लोकार्पण के बाद परिसर में पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर राजेश खुराना  व डीआईजी ग्रुप सेंटर राकेश कुमार ने वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया। आईजी ने कहा कि वृक्षारोपण के बिना मानव जीवन की कल्पना तक नहीं किया जा सकता। अपने जीवन काल में एक वृक्ष जरूर लगाएं। एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होते हैं।
वहीं डीआईजी ने कहा कि ग्रुप सेंटर में निर्माण कार्य तेजी से हो रहा हैं। इस बार परिसर में हजारों वृक्षारोपण किए गए हैं। जवान इन पौधों की देखभाल समय समय पर करते रहते हैं।
इस दौरान कमाण्डेन्ट राम लखन राम, , स्वपनिल पाठक अधीक्षण अभियंता केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ,  अरविन्द कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग सहित सीआरपीएफ के जवान व अधिकारी मौजूद रहें
नवनिर्मित  दो पारिवारिक आवास का एक क्वार्टर करीब 72 वर्गमीटर में बना है। जिसमें एक ड्रॉइंग रूम, दो बेट कम एक किचन एवं दो बाथरूम का प्रावधान रखा गया है। राजपत्रित अधिकारी मैस में 03 वीआईपी सूट के अलावा 20 कमरे के साथ अन्य  सुविधाए उपलब्ध है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *