Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशसोनभद्र

तीन की मौत, बाइक चला रहा देवर गंभीर रूप से जख्मी

सोनभद्र पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कोतवाली क्षेत्र के गुलाल झरिया गांव के पास दुद्धी-गोविंदपुर मार्ग पर सोमवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटा समेत तीन की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बीच सड़क पर लकड़ी और गाडर रखकर जाम लगा दिया। हादसे का कारण बने बाइक सवार वनकर्मियों और टेलर चालक की पिटाई भी की। पुलिस ने किसी तरह उन्हें लोगों को बचाकर हिरासत में ले लिया।

बीजपुर थाना क्षेत्र के सिसवाझापर गांव निवासी रंथी (27) पत्नी राजेंद्र कुमार अपने पुत्र अभिषेक (2) को गोद लेकर अपने देवर कमला (19) के साथ दुद्धी गई थी। दुद्धी के एक निजी अस्पताल में रंथी का भाई कृष्ण मुरारी (20) भर्ती था। दो दिन पहले घर में गिरने से उसे चोट लगी थी। देर शाम रंथी अपने भाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद साथ लेकर झारोखुर्द स्थित मायके लौट रही थी।

दुद्धी-गोविंदपुर मार्ग पर गुलाल झरिया गांव के पास टेलर को ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक सवार से टकरा गई। हादसे में रंथी, अभिषेक, कमला और कृष्ण मुरारी टेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गए। रंथी, अभिषेक और कृष्ण मुरारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कमला को गंभीर हाल में लोगों ने दुद्धी सीएचसी पहुंचाया।

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे दूसरी बाइक पर सवार वन कर्मियों और टेलर चालक को पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ी और लोहे का गाडर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वनकर्मियों और टेलर चालक को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया। कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *