Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया नगर आज गूंज उठा,, बाबा का स्वरूप देख भावविभोर हुए भक्त……उतारा आरती, सीओ व कोतवाल सहित भारी फोर्स रही मौजूद

नगर में निकला साईं पालकी व शोभा यात्रा
चकिया, चंदौली
गुरु पूर्णिमा पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय नगर में ऊं साई सेवा समिति की ओर से साईं बाबा की पालकी व शोभा यात्रा निकाली गई। साईं जी की पालकी नगर स्थित आदित्य पुस्तकालय से व भक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद साईं जयघोष के साथ नगर में भ्रमण के निकली। सुबह से ही साईं भक्त तैयारियों ने जुटे रहे‌। वहीं दिक्कत न हो इसके लिए स्वयं प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ चल रहे थे। वहीं सीओ राजेश राय भी मौजूद रहे।
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर स्थित आदित्य पुस्तकालय के प्रांगण से शाम चार बजे साईं बाबा की विधिवत पूजन अर्चन करने व खिचड़ी वितरित करते हुए साईं जी की पालकी व शोभायात्रा नगर में निकली गई। पूरा नगर सांई के भजनों से गूंज उठा।  पालकी कोतवाली रोड व मुहम्मदाबाद होते निकला।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष प्रीतम जायसवाल, महामंत्री राजू पटवा, कोषाध्यक्ष संतोष जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल,मंडल अध्यक्ष बीजेपी संतोष सिंह, मनोज जायसवाल , राजकुमार जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव,  अजय मदेशिया, आलोक जायसवाल , बबलू जायसवाल, कैलाश प्रसाद जायसवाल, शांतनु जायसवाल, मुन्ना शर्मा, मुकेश चौरसिया, विजय चौरसिया, धमेंद्र जायसवाल, ने सुमित पटवा, राजेश मदेशिया, सुनिल मदेशिया, अजय वर्मा, अकिंत,  विकास जायसवाल आदि सैकड़ों लोग शोभायात्रा में शामिल थे।
वहीं  स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर स्थित  नगर के पूर्वी बाजार बड़ी नहर के पास गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिजनों द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बुधवार को सामूहिक जप विविध संस्कार अनुष्ठान प्रज्ञा गीत गुरु के महिमा के प्रति उद्बोधन गुरु पूजन दीप यज्ञ आरती शांति पाठ का आयोजन कर गुरु के चरणों में शीश नवाया गया।
30 दिन श्रद्धालु भक्त अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर मंगलमय होने के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। इस दिन धार्मिक व तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ता है, श्रद्धालु भाग अपने गुरुओं का विधि विधान से पूजन अर्चन करते हैं। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिवरतन गुप्ता, राजकुमार जायसवाल गजेंद्र प्रसाद, चंद्रेश सिंह किशोरी प्रसाद केसरी शिवजनम,  रविंद्र पटेल विनीत प्रजापति राम दुलारे गोड सहित तमाम गायत्री परिजन व श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *