Thursday, April 25, 2024
नई दिल्ली

यहां पर इनके काफिले पर हमला, गाड़ी तोड़ी, फायरिंग से भगदड़, कई घायल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

फाजिल्‍का। शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर जलालाबाद में कुछ लोगों हमला किया है। अकाली.कांग्रेसी वर्करों में जबरदस्त झड़प और फायरिंग हुई। घटना के बाद तनाव है। हमले में शिअद की एक गाड़ी और कांग्रेस नेताओं के काफिले की दो गाडिय़ों को नुकसान हुआ है। कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है। झड़प नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हुई। इस घटना के कारण नामांकन का कार्य रूक गया था और अब इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। सुखबीर बादल पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोर्ट परिसर के अंदर ही मौजूद हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है। सुखबीर बादल ने कहा कि हमला कांग्रेसियों ने किया। शिअद के तीन कार्यकर्ता गोली लगने से घायल हुए हैं1 वह इस तरह के हमले से नहीं डरते हैं। उधर तरनतारन के भिखीविंड में भी स्‍थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के दौरान शिअद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया।

सुखबीर बोले. हमले से नहीं डरता, जब तक नामांकन पत्र नहीं भरे जाते यहीं रहूंगा

झड़प के बाद सुखबीर बादल ने वहां मौजूद वर्करों को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि उन पर कांग्रेसियों द्वारा हमला किया गया। इस दौरान वहां तैनात पुलिस ने भी बीच.बचाव को लेकर कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह ऐसे हमलों से नहीं डरते हैं।वह पार्टी के उम्‍मीदवारों के साथ नामांकन पत्र भरने के लिए जा रहे रहे थे कि दरवाजा बंद कर दिया गया और उसके बाद झड़प शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि इस झड़प में उनके तीन समर्थकों को गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में उनके वर्कर पहुंच चुके हैं और वह नामांकन पत्र भरे जाने तक यहीं रहेंगे, कहीं नहीं जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *