Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशदेश-विदेशनई दिल्लीवाराणसी

हुआ शुभारंभ, चंदौली व बनारस सहित पूर्वांचल के छात्रों को मिलेगा लाभ….. हैदराबाद व विद्यापीठ के कुलपति व पटना आईआईटी के डायरेक्टर ने काटा संयुक्त रुप में फीटा

वाराणसी में मौलाना आज़ाद विवि के सब रिजनल सेंटर का हुआ शुभारंभ

यूजी पीजी के साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी होंगे संचालित

वाराणसी। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

केन्द्रीय विश्वविद्यालय की डिग्री हासिल की करने की चाह रखने वाले युवाओं को अब बनारस में बीएचयू के अलावा एक और प्लेटफार्म मिल सकेगा। यहीं नहीं उन्हें अब बनारस में रहकर ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय की डिग्री मिल सकेगी। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने बनारस में अपना सब रिजनल सेंटर खोला है। बुधवार को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पीछे विश्वविद्यालय के सब रिजनल रिजनल सेंटर का शुभारंभ हुआ।

 

मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. सैयद एैनुल हसन और आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह व काशी विद्यापीठ के वीसी प्रो. आनंद त्यागी ने सेंटर का उद्धघाटन किया।

इस अवसर पर वीसी प्रो. सैयद एैनुल हसन ने कहा कि बनारस जैसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक राजधानी के केन्द्र में केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सेंटर खुलने से निश्चित तौर पर युवा वर्ग लाभान्वित होगा। इसके अलावा उर्दू भाषा की उच्चतम शिक्षा भी उन्हें प्राप्त हो सकेगी।

सेंटर की विशेषताओं से परिचित कराते हुए विवि के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद फरियाद ने बताया कि हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय अपना 25वां सिल्वर जुबली वर्ष मना रहा है। वीसी प्रो. सैयद एैनुल हसन ने इस मौके पर विश्वविद्यालय का एक सेंटर बनारस में खोलने का निर्णय लिया। इस सब रिजनल सेंटर से एमए उर्दू, एमए इंग्लिश, एमए इस्लामिक स्टडीज, बीए, बीकॉम की डिग्रियों के साथ ही जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्युनिकेशन, टीच इंग्लिश जैसे डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। इसके अलावा सेंटर से उर्दू भाषा में दक्षता और फंशनल इंग्लिश जैसे दो सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित होंगे।


मौके पर आईआईअी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, सीआरपीएफ 95वीं बटालियन के कमाडेंट अनिल वृक्ष, वरिष्ठ पत्रकार ए के लारी, वशिष्ठ नारायण सिंह,  सेंट अल हनीफ के प्रबंधक हाजी वसीम, प्रो संजय, वरिष्ठ अधिवक्ता एहतेशाम आब्दी, फरमान हैदर, प्रो अज़ीज़ हैदर, हाजी एखलाक, हाजी मक़बूल हसन,हाजी मंज़ूर अहमद, सेंटर के असिस्टेंट रिजनल डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद शमसुद्दीन, डॉ. जिनेश, मौलाना शकील अंसारी, मोहम्मद जावेद, डॉ अर्चना सिंह, डॉ ज्योतिमा, प्रशांत गुप्ता, मनोज कुमार, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद आफ़ताब सहित अन्य रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *