Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: जब महिला ने एबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म…… एम्बुलेंस गया था लाने

महिला ने एबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म
 जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित
चकिया /चंदौली
स्थानीय विकास खंड चकिया अंतर्गत केराडीह गांव निवासी रानी देवी पत्नी निमिलेश 22 वर्ष को मंगलवार की सायं में प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एबुलेंस सेवा के लिए कॉल करके एम्बुलेंस सहायता लिया ।
हास्पिटल पर उपस्थित एबुलेंस यूपी 32 ईजी ने
महिला को लेने उसके घर पहुंची। वही महिला को एम्बुलेंस से लेकर आनन फानन में हास्पिटल के लिए रवाना हुए। वहीं रास्ते मे महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। स्थिति देखते हुए ईएमटी. चंद्रभान जीआईडी नम्बर 157854 और पायलट संतोष कुमार जीआईडी नम्बर 149106 ने गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी करके , पायलट, ईएमटी व आशा धर्मशीला तीनों ने मिलकर परिजनों समक्ष सुरछित प्रसव कराया। जहां बच्चा और जच्चा दोनों सुरछित है। तत्पश्चात प्राथमिक उपचार के लिए महिला और बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकिया में भर्ती कराया गया। वहीं जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *