Friday, May 17, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

जब नवागत SDM ने किया औचक निरीक्षण……..ईओ मेही लाल से पूछा, कितना होता है और कब तक पूरा होगा

 

चकिया, चंदौली

मंगलवार को स्थानीय नगर पंचायत के नवागत एसडीएम/ प्रशासक ज्वाला प्रसाद ने अधिशासी अधिकारी मेही लाल के साथ लतीफशाह, नव स्थापित मांस मछली मंडी, पार्किंग स्थल, रानी की बाऊली का औचक निरीक्षण किया। वहीं नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चेताया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।

बता दें कि बधुवार को नवागत उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। ईओ मेही लाल गौतम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहां कि सभी कार्य समय वह गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यों को पूरा कराएं।

 

इस दौरान प्रशासक ने नगर के पार्किंग स्टैंड व ठाकुरबाड़ी मंदिर में हो कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सलया ताल स्थित वाहन स्टैंड का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ‌‌।

प्रशासक व ईओ ने वार्ड नंबर छह स्थित नवनिर्मित दुकानों व रानी की बाउली तथा मछली मंडी का निरीक्षण किया । ईओ से मांस मछली मंडी में आवंटित दुकानों के बाबत जानकारी ली। इस दौरान लिपिक राकेश रोशन, गुलाब मौर्य, रोहित विश्वकर्मा सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *