Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

सिपाही हत्याकांड में शामिल पशु तस्कर मुठभेड़ में घायल, दोनों पैर में लगी गोली……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के तरयासुजान क्षेत्र में पशु तस्कर और पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पशु तस्कर के दोनों पैर में गोली लग गईए जिससे वह घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो खोखा व कारतूस बरामद किया है। घायल पशु तस्कर ने बीते बुधवार को तुर्कपट्टी के जोकवाबाजार में चेकिंग के दौरान हाइवे पर वाहन से कुचलकर सिपाही की हत्या की घटना में शामिल होने की बात बताई है। फरार तस्कर की तलाश में टीम कांबिंग कर रही है।

ये है मामलाः शनिवार की सुबह लगभग साढे पांच बजे तरयासुजान, पटहेरवा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम मुखबिर से मिली सूचना पर तरयासुजान क्षेत्र में झरही पुल के पास हाइवे पर पशु तस्करों की तलाश में थी। इस बीच सलेमगढ़ की तरफ से आए बाइक सवार दो युवकों को देख टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस देख दोनों तेज गति से बिहार की तरफ भागने लगे। टीम ने पीछा किया तो लतवा चट्टी बाजार से उत्तर की तरफ बड़ी गंडक की ओर बाइक मोड़ दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *