Monday, April 29, 2024
नई दिल्ली

भाजपा के दो बड़े नेताओं को दी गई राष्ट्रपति प्रत्याशी के लिए आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। अगले राष्ट्रपति के लिए विपक्षी एकता की ममता बनर्जी और सोनिया गांधी की अलग.अलग कोशिशों के बीच भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राजग प्रत्याशी के लिए आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप कर भाजपा ने साफ संकेत दिया है कि वह देश के प्रथम नागरिक के चुनाव में पार्टियों के बीच आम सहमति को प्राथमिकता दे रही है।

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह राजग समेत संप्रग के सभी घटक दलों के साथ जल्द ही विचार.विमर्श शुरू करेंगे। वैसे तो राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ राजग को बढ़त हासिल हैए लेकिन विपक्षी दल संयुक्त प्रत्याशी खड़ा कर राजग को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें राजग और संप्रग से इतर पार्टियों.बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस की भूमिका अहम होगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *