Wednesday, May 15, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः सिद्धपीठ धाम खड़ान में सम्पन्न हुई दहेज रहित शादी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

धानापुर, चंदौली। क्षेत्र के खड़ान गांव स्थित सिद्ध पीठ तपोभूमि श्री श्री 1008 बाबा प्रसन्न दास जी महाराज के पावन समाधि स्थल पर चकिया रघुनाथपुर निवासी बबलू की पुत्री नेहा एवं बनवा निवासी तुलसी के पुत्र प्रद्युम्न की दहेज रहित शादी जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के देख रेख़ में सम्पन्न हुई। कहा कि एक तरफ जहां समाज में भारी भरकम दहेज की मांग के साथ लोग एक दूसरे के साथ रिश्तों की सौदेबाजी को ही अपना गर्व व अपना बड़प्पन मानते हैं। जहां दहेज़ के बोझ तले दबी हुवी पिता की गर्दन वर्षों वर्षों तक सीधी नहीं हो पाती तो वहीं दूसरी तरफ समाज में बबलू एवं तुलसी जैसे गार्जियन लोग जो बिना दहेज़ की मांग के अपने बच्चों की शादी को खुशी खुशी करते हैं। प्रद्युम्न जैसा युवा जो बिना दहेज़ की मांग के ख़ुशी ख़ुशी अपनी शादी करते हैं। निश्चित रूप से ऐसे लोग बधाई के पात्र हैं। ऐसे लोग समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं। अंजनी सिंह ने कन्यादान का रस्म निभाकर वर वधु को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर गुल्लू गौतम, सूर्य बली पांडे, विजय खरवार, सदानंद खरवार, बचाऊ सिंह, भगावन, राममूरतराम, अशोकराम, साहब शरन, संतोष भारती, सहित शादी में लड़की लड़के के पिता रिश्तेदार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। लड़की पक्ष की तरफ से बेड श्रृंगार दान ड्रेसिंग टेबल इत्यादि सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *