घर में घुसकर महिला से तीन लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की छापेमारी……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गोरखपुर। चौरी.चौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में लुटेरों ने असलहा सटाकर एक महिला से तीन लाख रुपये के जेवरात लूट लिये। घटना के समय महिला अपने घर पर सो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गइ्र। पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह है मामला
चौरी.चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बुजुर्ग निवासी राजू मोदनवाल पुत्र धर्मनाथ मोदनवाल का हाईवे के किनारे मकान है। शनिवार की रात में पूरा परिवार छत पर सोया था। उनकी माता विमला देवी पत्नी धर्मनाथ घर के बाउंड्री के अन्दर सोयी थी। लुटेरों ने बाउंड्री के अन्दर घुसकर सो रही महिला को असलहा सटाकर उनके शरीर से जेवर उतरवा लिया और जबरन दरवाजे और बक्शे के ताले का चाबी छीनकर घर मे घुस गए। इसके बाद दमाश एक लाख नगद सहित तीन लाख का जेवर व एक बक्सा लूट ले गए।
Related posts:
कभी घर तो कभी कार में की गंदी हरकत, डरी हुई किशोरी सच बताते हुए भी हिचकिचाई; पर नहीं बच सका दरिंदा, ...
वो मुझे ढूंढेगा और मार डालेगा....,कोर्ट में आफताब के सामने पिता ने सुनी श्रद्धा की रिकॉर्डिंग.....
अब दुश्मन नहीं ढूंढ पाएंगे सेना के टैंक, हथियार और सैनिकों के ठिकाने- वैज्ञानिकों ने तैयार की यह हैर...