Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार, पार्टी के पास छह नामांकन पत्र…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। आजमगढ़ लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी किसी भी तरह से अपने पास रखने की जुगत में लगी है। भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में प्रत्याशी रहे भोजपुरी गायक दिनेश कुमार यादव निरहुआ को फिर से मैदान में उतारा है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पर दांव लगाया है। इन दोनों ने अपना प्रचार भी प्रारंभ कर दिया है। इनके बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में बसपा के दिग्गज पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय बलिहारी बाबू के बेटे सुशील कुमार आनंद उर्फ पप्पू को प्रत्याशी घोषित किया है। अब सुशील आनंद ने हाथ पीछे खींच लिया है। पूर्व सांसद रमाकांत यादव भी मैदान में उतरने के इच्छुक हैं। इनके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जगह लेने को उनकी पत्नी डिंपल यादव और भाई पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव भी तैयारी कर रहे हैं। इनके नामांकन पत्र भी खरीदे गए हैं। बदायूं से सांसद रहे धर्मेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *