Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली में यहां हुआ दर्दनाक हादसाः सड़क किनारे सो रहे नौ मजदूरों को रौंदा एक कि मौत, इतने घायल, मचा कोहराम…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सदर कोतवाली के कटसिला गांव के समीप गुरुवार को नेशनल हाईवे किनारे सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित वाहन ने रौंद दिया। इससे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं आठ घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने पांच की हालत चिंताजनक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही घटना के बाद चालक मयवाहन सहित फरार हो गया।

बताते है कि क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे की एक लेन पर क्षतिग्रस्त नहर पुलिया के निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में यहां वाहनों के आवागमन के लिए वन.वे किया गया है। रूट डायवर्जन कर वाहनों को दूसरे लेन व सर्विस रोड से गुजारा जा रहा है। बुधवार की देर रात तक पुल निर्माण में सेंट्रिंग का काम करने के बाद एक दर्जन से अधिक मजदूर सर्विस रोड के किनारे सोए रहे थे। गुरुवार की भोर में अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल गया। थोड़ी दूर आगे रास्ता बंद होने पर चालक वाहन को घुमाकर पीछे भागा। इस दौरान वाहन ने दोबारा मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में फिरोजाबाद जनपद के बल्लीपुर निवासी विपिन कुमार 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि गंभीर रूप से घायल आठ मजदूरों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एटा जनपद के पलेतरा गांव के उमेश 35 वर्ष फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी ओमवीर 33 वर्ष फिरोजाबाद के धरमपुर निवासी अजय 30 वर्ष फिरोजाबाद के बल्लीपुर के नजरू खान 34 वर्ष सिलेन्द्र कुमार40 वर्ष की हालत गंभीर देख चिकित्सक डॉ अजय सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही तीन अन्य फिरोजाबाद के बल्लीपुर निवासी कल्यान सिंह 27वर्ष विश्व प्रताप 30 वर्ष और हाथरस जिले के गजला निवासी अलीशेर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसपी अंकुर अग्रवाल व सीओ सदर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गयी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *