Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

अखिलेश यादव से नाराज आजम खां लखनऊ में मुलायम सिंह यादव से भी नहीं मिले, शपथ लेने के बाद यहां लौटे…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। तुनुक मिजाजी के लिए विख्यात समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से तल्खी सामने आ गई है। करीब सवा दो वर्ष तक सीतापुर जेल में बंद आजम खां काफी समय के बाद भी अखिलेश यादव के जेल में आकर भेंट ना करने से इतना नाराज हुए कि अपनी बात समर्थकों के मुंह से कहलवा दी। आजम खां लखनऊ में सोमवार को विधान भवन पहुंचे और बेटे अब्दुल्ला आजम खां के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधानसभा सदस्य के पद की शपथ ली। उसके बाद से आजम खां किसी से नहीं मिले। वह रामपुर प्रस्थान कर गए।

रामपुर सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां ने अपने बयानों से काफी सुर्खियां बटोरीं और लम्बे समय तक उनके बयान काफी चर्चा में रहते थे। बीते दो.तीन वर्ष वर्ष से आजम खां लम्बी चुप्पी से राजनीति के गलियारे में हलचल मची है। अपनी बातों को तर्क के साथ रखने में माहिर आजम खां इन दिनों समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी कोई बयान नहीं दे रहे हैं। आजम खां भले ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन जिस तरह समाजवादी पार्टी से उन्होंने दूरी बना रखी है। उससे तो लगता है कि यह अब बढ़ती ही जाएगी। उनकी इस दूरी से उनके जल्द ही सपा से किनारा करने के संकेत मिल रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *