Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पत्‍नी के हाथ की नहीं छूटी थी मेहंदी और प्रेमिका के साथ फंदे पर लटक गया युवक…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अमरोहा। पापुलर का पेड़। चारों तरफ खेत। दूर तक अंधेरा और गीदड़ों की आवाज। कुछ ऐसे ही भयभीत माहौल में प्रेमी जीतपाल व प्रेमिका चंद्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। इतना ही नहीं घटनास्थल भी दोनों के इश्क के जुनून की गवाही दे रहा है। दोनों ने न सिर्फ एक साथ फांसी लगाई बल्कि मरने से पहले गले भी मिले। आखिर वक्त में भी दोनों के शव एक साथ मिले हुए नजर आए। जीतपाल की अभी कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्‍नी के हाथ की मेहंदी भी न छूट पाई थी।

गांव के लोगों की मानें तो जीतपाल व चंद्रा के बीच कई सालों से प्रेम.प्रसंग था। दोनों के परिवारों को भी इसकी जानकारी थी लेकिन शायद किसी को यह नहीं पता था कि ये दोनों मोहब्बत के जुनून में दुनिया को ही अलविदा कह देंगे। बताते हैं कि जीतपाल की शादी के बाद प्रेमिका चंद्रावती लगातार अपनी शादी करने से इन्कार करती रही। बताते हैं कि गुरुवार की रात जब जीतपाल अपनी ससुराल में था तो वहां से लगातार फोन पर बात कर रहा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह चंद्रा से बात कर रहा था और फोन पर खुदकशी करने की पटकथा लिखी। फिर दोनों ने ये कदम उठाया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे लटकने के बाद कुछ पल के लिए गले मिले और फिर उनकी मौत हो गई। क्योंकि प्रेमी का सिर भी प्रेमिका के सीने पर रखा हुआ था और प्रेमिका का हाथ प्रेमी के कमर पकड़ने जैसे अंदाज में था।

शोर मचा देती पड़ोसन तो जाग जाते स्वजनः प्रेमिका चंद्रावती के घर के पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि वह रात को गांव में ही एक गीत बजाने के कार्यक्रम में गई थी। वहां से रात लगभग दो बजे वापस लौट रही थी तो जीतपाल चंद्रा को बाइक पर बैठा रहा था। पड़ोसन ने सोचा है कि शायद उसका भाई है और बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे ले जा रहे हैं। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो वह भी अफसोस करती रही कि शायद मैं रात में शोर मचा देती तो स्वजन जाग जाते। उसने बताया कि जीतपाल ने चंद्रा से दो दुपट्टे भी मांगवाए थे। यह बात भी उसने सुनी थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *