Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

क्या है ऑपरेशन पाताल, जिसके नाम से उत्तर प्रदेश के अपराधियों का फूल रहा दम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस के लगातार कार्रवाई करने के बावजूद चोरीए लूट और छिनैती की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए बदमाश अवैध शस्त्रों का उपयोग करते हैं। ऐसे में शासन ने अवैध शस्त्रों की तस्करी और उपयोग करने वालों के खिलाफ आपरेशन पाताल चलाने का निर्णय लिया है। मंडल के पांच जनपदों में आपरेशन पाताल के तहत अवैध शस्त्रों के साथ पकड़े गए लोगों की पूरी कुंडली खंगाली जाएगी। यह भी पता किया जाएगा कि उन्हें शस्त्र कहां से मिले।

पुलिस बीते पांच साल तक विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों की फाइलों की दोबारा से जांच करेगी। इसके साथ ही यह पता लगाएगी कि मौजूदा समय में वह अपराध क्यों कर रहे हैं। बीते तीन साल में मंडल के पांच जनपदों में 2,359 अवैध असलहे पकड़े गए हैं। पुलिस असलहा पकड़ने के बाद कभी इस बात की जांच नहीं करती है, कि उन्हें यह कहां से मिला है। शासन ने असलहा बनाने वालों और बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। शासन के निर्देश के बाद डीआइजी शलभ माथुर ने एसएसपी और एसपी के साथ बैठक करके आपरेशन पाताल के बारे में जानकारी देने के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *