Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

50 लड़कियां थोड़ी ढूंढ पाऊंगा….ये बात बोलने वाला दारोगा लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। तौधकपुर के दीनदयालपुरम में रहने वाली पांच दिन से लापता कामिनी बाथम का मामला सुर्खियों में आया तो नौबस्ता पुलिस ने सोमवार को चंद घंटों में ही उसे सकुशल बरामद कर लिया। वह कल्याणपुर में अपने प्रेमी के साथ थी। वहीं, इससे पहले एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। इसमें कामिनी के पिता बेटी की तलाश करने के लिए हंसपुरम चौकी प्रभारी धमेंद्र वर्मा से गुहार लगा रहे हैं। जबकि चौकी प्रभारी उनसे बेहद अभद्र तरीके से बात कर रहे हैं। प्रचलित आडियो के आधार पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद डीसीपी दक्षिण ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि दैनिक जागरण प्रचलित आडियो की पुष्टि नहीं करता है।

तौधकपुर के दीनदयालपुरम निवासी बृजलाल नगर निगम के उद्यान विभाग में माली हैं। उन्होंने बताया कि बेटी कामिनी ने तीन माह पहले नौबस्ता स्थित एक अस्पताल में नौकरी शुरू की थी। दो फरवरी की रात कामिनी ने पत्नी के नंबर पर काल कर बताया कि पापा को अस्पताल भेज देना। रात नौ बजे वह अस्पताल पहुंचे। लेकिन बेटी वहां नहीं मिली। अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों ने बताया कि वह करीब आठ बजे ही वहां से चली गई थी। काफी जद्दोजहद के बाद अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज निकलवाए तो उसमें बेटी रोती नजर आई। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी के साथ अनहोनी की आशंका के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामले में पिता की पीड़ा और पुलिस की कार्यशैली को दैनिक जागरण ने सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया तो खबर को संज्ञान लेकर पुलिस आयुक्त ने नौबस्ता पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद सोमवार दोपहर करीब पांच बजे कामिनी को कल्याणपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *