Tuesday, May 21, 2024
मध्य-प्रदेश

कंजर गिरोह की पुलिस से मुठभेड़, एसएचओ के कान के पास से निकली गोली, जानें कितना खतरनाक है यह गैंग……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा बेरछा रोड पर टूटियाखेड़ी में बुधवार रात 1ः30 बजे के करीब पुलिस और कंजर गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक कंजर के घायल होने और 2 साथी मौके से फरार होने में सफल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कंजर और पुलिस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना मिली है।

नागदा मंडी थाना प्रभारी एसएस शर्मा के अनुसार नागदा में लगातार हो रही चोरियों और कंजरों के मूवमेंट की खबरें मिल रही थी। जिसे लेकर पुलिस क्षेत्र में पेट्रोलिंग और गश्त कर रही थी। बुधवार की रात थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग गश्त पर लगे हुए थे। इसी दौरान सूचना मिली कि बेरछा रोड पर टूटियाखेड़ी के पास मोटरसाइकिल पर तीन कंजर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें रुकने को कहा तो कंजरों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक गोली थाना प्रभारी के कान के पास से गुजरती हुई निकली। जवाबी फायर में पुलिस ने भी 8 राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली कंजर मिट्ठू सिंह के पैर में लगी और वह घायल हो गया। रात में ही मिट्ठू सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर 2 साथी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर भी अस्पताल पहुंच गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *