Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशसोनभद्र

वधू बनने से किया इन्‍कार, जबरन विवाह की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। बभनी में अक्षय तृतीया के मौके पर नाबालिग की शादी करने का मामला सामने आया है। पूर्व में ही जिले में बाल विवाह की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सख्‍त रहा है। ऐसे में अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाली शादियों को लेकर शासन और प्रशासन काफी निगरानी रख रहा था। वहीं मंगलवार को नाबालिग की शादी की जानकारी सामने आने के बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाह को रोकते हुए नाबालिग को लेकर चाइल्‍ड लाइन को सौंप दिया।

सोनभद्र के बभनी में महज सोलह साल की बेटी के हाथ पीले करने जा रहे एक पिता की प्रशासन से शिकायत के बाद टीम सक्रिय हुई। प्रशासन के अनुसार बरात की तैयारी चल रही थी। घर के बगल ही विवाह के लिए पकवान बनाए जा रहे थे। नाबालिग लडकी को हल्दी लग चुकी थी। लेकिन बाल विवाह की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी की टीम गांव में धमक पड़ी और नाबालिग को चाइल्ड लाइन सोनभद्र भेज दिया गया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *