Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

लुटेरी दुल्हनेंः 7 लाख रुपये देकर हुई थी दो भाइयों की शादी, 15 दिन बाद जेवरात लेकर हुईं फरार…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

राजस्थान के भरतपुर जिले में सिंचाई और पीने के पानी की कमी के साथ उद्योग धंधों की कमी की वजह से अविवाहितों की संख्या काफी ज्यादा है। इस वजह से यहां के अविवाहित युवक कई बार दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं। शादी के लिए ये लोग दलालों को रुपये देते हैं और कुछ दिन बाद दुल्हन सोना.गहने व नकदी लेकर फरार हो जाती हैं। ऐसा ही एक और मामला गढ़ी बाजना से सामने आया है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, गढ़ी बाजना थाना इलाके के बेसौरा गांव में रहने वाले राजेश कुमार शर्मा ने कोर्ट में इस्तगासा के जरिए दो लुटेरी दुल्हनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीते फरवरी माह में तीन दलालों ने 7 लाख रुपये लेकर परिवादी राजेश कुमार शर्मा और उसके छोटे भाई रामेश्वर शर्मा की शादी उत्तर प्रदेश की रहने वाली दो बहनों के साथ कराई थी। दोनों दुल्हनों की पहचान प्रीति और चांदनी के रूप में हुई है। शादी के करीब 15 दिन बाद दोनों दुल्हनें घर में रखे सामान को लेकर फरार हो गईं। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उसने इस बारे में दलालों से बात की तो वह दुल्हनों को वापस पहुंचाने की एवज में 2 लाख रुपये और मांगने लगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *